रायबरेली। बछरावां थानाक्षेत्र के रामपुर सुदौली गांव में बीते शनिवार देर शाम लगभग आठ बजे किसी संगीन अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे चार युवकों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देखते ही एक युवक ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने घेराबंदी कर एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन मौके से भाग निकले। थाना क्षेत्र के रामपुर सुदौली गांव निवासी शकील पुत्र लाल मोहम्मद और उसके दो भाई अनीश उर्फ रज्जू तथा नसीम अपने मित्र अंकित मिश्रा निवासी इसिया के साथ असलहों से लैस होकर अपने घर के पीछे बैठे की अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर मणि शंकर तिवारी ने एसआई डीके राय हमराही राजेंद्र यादव व प्रमोद उपाध्याय के साथ बदमाशों की घेराबंदी कर दी। पुलिस को देख शकील ने एक साथी के साथ मिलकर फायर झोंक दिया। पुलिस ने शकील को मौके से पकड़ लिया है। वहीं अन्य तीनों आरोपित असलहा लहराते हुए मौके से भाग निकले। आरोपित शकील के पास से 315 बोर तमंचा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पकड़े गए अभियुक्त से पुलिस ने कड़ाई से पूछतांछ के दौरान बताया कि भवरेश्वर मंदिर में प्रधान पति रिंकू सिंह की हत्या की में साजिश में शामिल था। बछरावां पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त शकील को जेल भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष रवेंद्र सिंह ने बताया की सभी किसी संगीन अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस मुठभेड़ में शकील को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य फरार आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।