सलोन (कोतवाली)। क्षेत्र के श्री लक्षेश्वर विद्या मंदिर इंटर कालेज रग्घूपुर के पूर्व प्रबंधक स्व. आनंद पाण्डेय की पत्नी कलावती संदिग्ध परिस्थितियों में जल गईं। गंभीर अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। यहां हालत ज्यादा नाजुक होने पर उन्हें लखनऊ रिफर कर दिया गया। जहां रास्ते में उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने आरोप लगाया है कि कालेज हड़पने के लिए उसकी मां को जिन्दा जला दिया गया है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह कोतवाली पहुंचे और जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार सलोन कोतवाली क्षेत्र के श्री लक्षेश्वर विद्या मंदिर इंटर कालेज रग्घूपुर के प्रबंधन को लेकर काफी दिनों से विवाद मौजूदा और पूर्व प्रबंधक के परिजनों में चल रहा था। कई बार प्रदर्शन भी हुआ। बताया जा रहा है कि पूर्व प्रबंधक स्व. आनंद पाण्डेय की पत्नी कलावती रोज की तरह विद्यालय देखने गई थी तभी उन्हें जलाकर मार डालने का यह प्रयास किया गया। मृतका के पुत्र राघवेंद्र पाण्डेय ने तहरीर देकर बताया कि उनकी मां विद्यालय गई थी तभी उन्हें मार डालने का प्रयास हुआ। उन्होंने श्रीचंद्र पाण्डेय, हरि प्रकाश पाण्डेय पुत्रगण श्याम सुंदर पाण्डेय, शितेंद्र पाण्डेय पुत्र चन्द्र प्रकाश पाण्डेय तथा ज्ञानेंद्र पाण्डेय और माधवेन्द्र पाण्डेय के विरूद्ध जिन्दा जलाकर मार डालने की तहरीर देकर बताया कि विद्यालय को हड़पने नियत से इस घटना को अंजाम दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।