सेंट पीटर्स स्कूल में मिली व्यक्ति की लाश, मामला दबाने में जुटा स्कूल प्रबंधन

671

रायबरेली। मिल एरिया थाना क्षेत्र में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक बहुचर्चित स्कूल के परिसर में स्थित एक कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में एक कर्मचारी का शव बिस्तर पर पड़ा मिला, स्कूल प्रबंधन बिना पुलिस को सूचना के मामले को दबाने में जुट गया मगर मामला सन्दिग्ध होने की वजह से पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया। दरअसल मील एरिया थाना क्षेत्र में प्रयागराज-लखनऊ मार्ग पर स्थित सेंट पीटर्स स्कूल में शनिवार दोपहर को एक कमरे से बदबू आ रही थी, जब विद्यालय के कुछ लोगों ने जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए, स्कूल का मुख्य द्वार बंद कर स्कूल प्रशाषन ने मामले को दबाने की कोशिश की। मगर सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया, लोगों के मुताबिक विद्यालय के जिस कमरे में लंबे समय से विक्टर रहते थे स्कूल प्रशासन उसको खाली कराना चाहता था। विद्यालय में शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने भी पहुंचकर हंगामा करने का प्रयास किया, स्थानीय लोगों की मानें तो मृतक रेम्ट विक्टर अनाथ थे और लम्बे समय से स्कूल में ही रहते थे, कुछ वर्ष पूर्व वे एक कम्पनी में काम करते थे मगर फिर कम्पनी बन्द हो जाने के बाद स्कूल में ही रहकर वहां काम करके आजीविका चलाने लगे, मगर कई दिनों से वह परेशान रहते थे।
फिलहाल स्कूल में शव मिलने के बाद भी विक्टर के पोस्टमार्टम को लेकर पुलिस भी कुछ निर्णय नहीं ले पाई, बहुचर्चित स्कूल होने के कारण विद्यालय प्रबंधन भी मामले के दबाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है, जिससे इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि कहीं विक्टर की मौत किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं या विद्यालय के जिस कमरे में विक्टर रहते थे उसको हथियाने के लिए ही विद्यालय प्रबंधन के किसी सदस्य ने रास्ते से हटाने का प्रयास किया हो।

रिपोर्ट : अनुज मौर्य

Previous articleडलमऊ में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
Next articleसंदिग्ध परिस्थितियों में मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव