संदिग्ध परिस्थितियों में मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव

272

रायबरेली। सदर कोतवाली क्षेत्र के चौहान मार्केट के पंजाब नेशनल बैंक के बगल खाली प्लाट में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक अधेड़ की लाश स्थानीय लोगों ने वहां पर पड़ी देखी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के कोतवाली क्षेत्र के काली मंदिर सत्य नगर निवासी चुन्नू पांडेय (50) सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी मिलन सिनेमा के निकट एक ज्वैलरी शॉप में करता था। हर रोज की भांति शाम को दुकान में नौकरी करने निकला था। पुलिस ने मामले की जानकारी की तो पता चला की तो मृतक अपना मोबाइल सुपर मार्केट में एक दुकान पर भूल आया था। घरवालों के फोन करने पर मोबाइल मिला था। ये भी पता चला कि वह नशीली टेबलेट का भी सेवन कर रहा था। शव प्लाट में संदिग्ध परिस्थितियों में स्थानीय लोगो ने देखा। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गयी। शहर कोतवाल एके सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट : अनुज मौर्य

Previous articleसेंट पीटर्स स्कूल में मिली व्यक्ति की लाश, मामला दबाने में जुटा स्कूल प्रबंधन
Next articleविक्षिप्त बेटे ने मां को कुल्हाड़ी से काट डाला!