पूर्व मंत्री ने सोनिया गांधी के पक्ष में किया दो दर्जन धुआंधार मीटिंग

59

रायबरेली। ऊँचाहार विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर ऊँचाहर के विकास खण्ड रोहनियां में कांग्रेस प्रत्यशी श्रीमती सोनिया गांधी के समर्थन में 27 जनसभाओं को विकास खण्ड रोहनिया में सम्बोधित किया इटौरा में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये श्री पाण्डेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव सामप्रदायिक योगदान उठा कर भी सैकूलर फोर्सेजे को मजबूत करने का काम किया है। श्री पाण्डेय ने कहा कि रायबरेली जनपद को सदैव नई दिशा देने का काम किया है। श्री पाण्डेय ने कहा कि जनता पार्टी अपने वादों पर खरी नहीं उतरी देश की जनता से भाजपा ने जो वादे किया थे, उनमे से एक भी वादा पूरा नहीं किया। श्री पाण्डेय न कहा कि राजनीति में वादा-खिलाफी सबसे बड़ा पाप है श्री पाण्डेय ने कहा कि रायबरेली की जनता को न खरीदा जा सकता है और न ही डराकर सर्मथन लिया जा सकात है।
श्री पाण्डेय के सोनिया गांधी के पक्ष मे उतरते ही रायबरेली की राजनीति गर्म हो गयी और सोनिया गांधी के पक्ष मे धूव्रीकरण हो गया है। श्री पाण्डेय ने आज रोहनियां वि0ख0 की चौबेपुर, केवलपुर, इटौरा बुजुर्ग, पूरे रम्मन की झोर, निबावर, पासिन का अड्डा, इटौरा बुजुर्ग, तामसगढ़, ऐहारी बुजुर्ग, छिपिया, मिर्जापुर ऐहारी, प्रयागपुर नदौरा, कल्यानपुर, डिलौली, छतौना मरियानी, गंगेहरा, खिरोधरपुर, धौरहारा, उसरैना, रोहनियां, धमौली, रायपुर, सरेनी, खव्जा कलापुर, हमीदपुर बड़ागांव आदि ग्राम सभाओ में जनसभायों मे उपस्थित रहे। आज कि सभा में प्रमुख रूप से मुन्ना तिवारी, शिवमूरत पाण्डेय, अशोक तिवारी, प्रधान राम पटेल, केशव यादव, राजबहादुर यादव, प्रधान रामलखन यादव, प्रधान अशोक यादव, पू. प्रधान लल्लू, पवन तिवारी, अजय मिश्रा पू. प्रधान, शिवकन्ठ मिश्रा, प्रधान श्याम लाल पासी, जिला पंचायत सदस्य राधे पासी, आशीष तिवारी, मनीष शुक्ला, शिवबरन, रोशन पटेल आदि उपस्थित रहे है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleविवाहता की संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर दुपट्टे लटकती मिली लाश
Next articleकांग्रेस ने आतंकवाद व नक्सलवाद को दिया बढ़ावा : आदित्यनाथ