महराजगंज( रायबरेली)। सपा मुखिया अखिलेश यादव के आह्वान पर पूर्व विधायक रामलाल अकेला के नेतृत्व मे सैकडो समाजवादी कार्यकर्ताओं ने किसानो, नौजवानो एव व्यापारियो की मूलभूत समस्याओ को लेकर तहसील परिसर मे विशाल धरना प्रदर्शन किया । इस दौरान पूर्व विधायक रामलाल अकेला द्वारा राज्यपाल को 27 सूत्रीय सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी विनय सिंह को सौपा गया ।
अपने संबोधन मे कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रामलाल अकेला ने मौजूदा सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कहा की यह सरकार गरीबो से चार गुना बिजली का बिल वसूल रही, लो वोल्टेज की समस्या पूरे क्षेत्र मे बनी है, पैसा लेकर बिजली कर्मियों द्वारा आम आदमी का कनेक्शन जोड़ा व काटा जा रहा, मिट्टी का तेल व चीनी कोटे से गायब हो गयी है । मौजूदा जनप्रतिनिधि पर हमलावर होते हुए श्री अकेला ने कहा की विधानसभा क्षेत्र मे रिश्वतखोरी व दलाली के अड्डे स्थापित कर जनता का खून निकाला जा रहा । वही विधायक दरोगा आडियो प्रकरण पर चुटकी लेते हुए पूर्व विधायक ने कहा की सत्ता पक्ष एक दरोगा को नही संभाल पा रही यह जनता की रखवाली क्या करेगी । विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज ने कहा की बछरावां मे आवारा छुट्टा जानवर और दलालो की तादात बढ़ सी गयी है सपा सरकार आने पर इन पर पूर्ण अंकुश लगाया जाएगा । इस मौके पर ब्लाक प्रमुख विक्रांत अकेला, शकील मंसूरी,सुधीर साहू, संत कुमार चौधरी, राजकुमार उर्फ मोगा सिंह,धीरज यादव, अनस,राम लखन यादव,डब्बू सिंह, राजू खां, अतीक, हरीकरन सिंह, शिवेंद्र उर्फ राम जी, संतोष सिंह, जियाउल हक, अभिषेक यादव,शत्रुहन सोनी सहित सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
अशोक यादव रिपोर्ट