पेयजल संरक्षण के प्रति लोगों को करें जागरूक : अवधेश

118
drinking water | Raebareli News

समुदाय आधारित पेयजल योजनाओं की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

रायबरेली। समुदाय आधारित पेयजल योजनाओं के अनुरक्षण सन्दर्भित एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला विकास भवन स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह व सीडीओ राकेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। अवधेश सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, जल निगम के अधिकारी समुदाय आधारित पाइप पेयजल योजनाओं के संचालन एवं अनुरक्षण सम्बन्ध में भली-भांति जानकार रहे लोगों को पाइप पेयजल के लाभों को लोगों को बताएं जो भी जल निगम की योजनाएं हैण्डओवर हो चुकी हैं। साथ ही उसका शुल्क नियमित रूप से नियमानुसार जमा कराना सुनिश्चित करें। ताकि पेयजल योजना का संचालन सुचारू रूप से किया जा सकें। पेयजल के संरक्षण व पानी का दुरूपयोग न हो के प्रति ग्रामवासियों में अपनत्व की भावनाएं पैदा व जागरूकता लाये।

मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि समुदाय पाइप पेयजल योजनाओं के संचालन एवं अनुरक्षण विषयक है कि निर्माणधीन पाइप पेयजल योजनाओं के सफल संचालन हेतु यह आवश्यक है कि शासन की शीर्ष प्राथमिकता के दृष्टिगत प्रत्येक पेयजल योजनाओं की मासिक एवं वार्षिक वित्तीय कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर तैयार की जाये एवं ग्राम पंचायत में निवास करने वाले प्रत्येक परिवार से नियमित मासिक जल शुल्क प्राप्त किया जाये, जिससे ससमय विद्युत बिल का भुगतान, प्लम्बर-ऑपरेटर का मानदेय एवं परियोजना सम्बन्धी समस्त व्ययों का भुगतान किया जा सके एवं सभी परिवारों को नियमित रूप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए आशुतोष शुक्ला ने बताया कि नीर निर्मल परियोजना अन्तर्गत योजना ग्राम पंचायत पेयजल एवं स्वच्छता समिति को हस्तान्तरण के पश्चात रख-रखाव हेतु समिति द्वारा अपने कृत्यों के सम्यक निर्वहन एवं बैठकों के संचालन की भी जानकारी दी गई। कार्याशाला में अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर डीपीआरओ उपेन्द्र राज सिंह, डीडीओ एके वैश्य, पीडी, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, सम्बन्धित ब्लाक के बीडीओ, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव मौजूद रहे।

Previous articleअब तो सोनिया की गारंटर प्रियंका भी लापता हैं : दिनेश
Next articleप्रयागराज में गंगा-यमुना के संगम तट पर पवित्र कुम्भ मेले का आयोजन 15 जनवरी से 04 मार्च तक चलेगा