प्रगति ने मारी छलांग फिर निमिषा का नाम किया रोशन

111

सलोन (रायबरेली)। निमिषा कॉन्वेंट स्कूल मटका सलोन ने एक बार फिर सीबीएसई बोर्ड में लंबी छलांग लगाकर विद्यालय का नाम रोशन किया । स्कूल की प्रगति अग्रहरि ने 97.4 प्रतिशत लेकर एक उपलब्धि हासिल किया।प्रगति अग्रहरि अपने माता पिता के साथ सलोन में कस्बे रहती हैं। इनके पिता बाबूलाल एक मेडिकल स्टोर चलाते हैं। मम्मी घऱ पर रहकर बच्चों की पढ़ाई में देखभाल करती हैं। अदिति तीन बहनों में सबसे छोटी है।प्रतिदिन छः से आठ घंटे की पढ़ाई करती थीं।पढ़ाई पूरी करके वह इंजीनियर बनना चाहती है।निमिषा स्कूल में दसवीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। जिसमें टॉपर अदिति सहित विधांश मिश्रा 94.5,विनय कुमार अग्रहरि 94.4 सत्यम मौर्य 93.8, रश्मि जायसवाल 93.8 निखिल साहू 93.2,सांची गुप्ता 91 ,रिया पांडे 91 , सहनूर अकरम, वरूण मिश्रा,दिव्यापांडे 90 प्रतिशत प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।इस उपलब्धि पर स्कूल के मैनेजर विवेक शुक्ल , एकेडमिक डायरेक्टर के के उपाध्याय, प्रिंसिपल रीना मिश्रा ने सभी को बधाई दी।

अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसांसद प्रतिनिधि की पुलिस से हुई झड़प तो वही चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी के ऊपर गिरा पँखा
Next articleकई जगहों पर खराब हुई ईवीएम मशीन,घण्टो देर बाद बदल शुरू हुआ मतदान