प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज को पीएचसी सलोन में कराया भर्ती ,महिला की मौत के बाद मचा बवाल

64

सलोन,रायबरेली-दर्द से आराम न मिलने पर सलोन पीएचसी इलाज कराने आयी महिला की इंजेक्शन लगने से मौत हो गयी।महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजन आक्रोशित हो उठे।जिसके बाद अस्पताल परिसर में परिजनों ने जमकर हंगामा काटा।इतना ही नही परिजनों ने आरोप लगाया कि स्टाफ नर्स द्दारा एक साथ चार इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत हुई है।वही क्षेत्रीय विधायक दल बहादुर कोरी ने स्टाफ नर्स को पीएचसी सलोन से हटाने के लिए डीएम से कहा है।
सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा औनानीस सरपतही निवासी गुड्डी (33) पत्नी दिनेश कुमार की सलोन पीएचसी में इंजेक्शन लगाने के बाद मौत हो गयी।मृतका महिला के पति दिनेश कुमार ने आरोप लगाया कि स्टाफ नर्स ने बगैर डॉक्टर की सलाह के मेरी पत्नी गुड्डी को दर्द के चार इंजेक्शन लगा दिये।जिसके बाद उसकी पत्नी की मौत हो गयी।महिला के मौत की खबर सुनते ही महिलाये व ग्रामीण अस्पताल परिसर में एकत्र हो गये।और हंगामा काटना शुरू कर दिया।मौके पर पहुंचे प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 पी0के0 बैसवार ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिलने के बाद स्टाफ नर्स के विरुद्ध उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।उनके आदेश के बाद स्टाफ नर्स के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने बताया कि मृतका के शरीर मे काफी दर्द था।जिसके बाद स्टाफ नर्स ने दर्द के एक साथ कई इंजेक्शन लगाये थे।किसी कारण वश महिला की मौत हो गयी।पुलिस को सूचना देने के बाद शव को पीएम के लिये भेज दिया गया है।मृतका के मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद स्टाफ नर्स के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।परिजनों ने आरोप लगाया कि स्टाफ नर्स ने महिला की मौत के बाद उसको एम्बुलेंश बुलाकर गम्भीर हालत होने पर जिला अस्पताल रिफर कर रहा था।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleसेना के जवान के परिवार पर कई बार जानलेवा हमला पुलिस परिवार को सुरक्षा देने में नाकाम
Next articleआज की नारी अबला और बेचारी नहीं है संघर्षशील है – डॉ संघमित्रा मौर्या