आज की नारी अबला और बेचारी नहीं है संघर्षशील है – डॉ संघमित्रा मौर्या

41

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा 20101728 रुपए का हितलाभ वितरण किया गया

ऊंचाहार रायबरेली
नारी गौरव है नारी अभिमान है नारी ने रचा विधान है हमारा नामास्तक इसको प्रणाम है लोग कहते हैं कि नारी फूल है तो अंगारा भी बन सकती है हम कहते हैं नारी धूल है नारी अंगारा भी है वह माता सावित्रीबाई फुले बनकर धूल की तरह तथ्यों को सहेज कर आगे बढ़ने का भी रास्ता दिखाती है और अपने पर आन पड़े तो रानी लक्ष्मी दुर्गा मां काली बनकर लोगों को बचाने का भी काम करती हैं आज की नारी अबला नहीं है आज की नारी बेचारी नहीं है लोग कहते हैं अगर कोई पुरुष आगे बढ़ रहा है तो उसके पीछे जरूर ही किसी महिला का हाथ होता है उक्त बातें बदायूं से बीजेपी सांसद डॉक्टर संघमित्रा मौर्या ने क्षेत्र के मान्यवर काशीराम महाविद्यालय महामाया नगर गदागंज में आयोजित श्रमिक सहायता एवं जागरूकता शिविर के दौरान कहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची बदायूं सांसद का जोरदार स्वागत किया गया मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के दौरान श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के पुत्र व पुत्रियों को जिन्होंने इस वर्ष हाईस्कूल का इंटर की परीक्षा पास की थी उनको संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत साइकिल का वितरण किया गया साथ ही हितलाभ वितरण व मिशन शक्ति अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहुओं ,महिला पुलिस कर्मियों व समाज सेवा करने वाली महिलाओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊंचाहार विधानसभा प्रत्याशी उत्कृष्ट मौर्य अशोक ने की कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कालेज प्रबंधक शिवा मौर्या, सत्रोहन मौर्य, जिला पंचायत सदस्य रंजना चौधरी, भाजपा नेता पुष्पेंद्र सिंह, दल बहादुर सिंह, नामित सभासद दीपू मौर्य, दिलीप मौर्य, पूर्व प्रधान पुत्ती लाल मौर्य, अजय मौर्य, आशुतोष मौर्य (राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अध्यक्ष जगतपुर), राजेश मौर्य, राकेश मौर्य, आर बी मौर्य टिंकू सहित श्रम विभाग के अधिकारी व काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleप्रतापगढ़ में भर्ती मरीज को पीएचसी सलोन में कराया भर्ती ,महिला की मौत के बाद मचा बवाल
Next article“बीमार”अस्पतालाें को खुद ‘दवा’ की दरकार,अब हाथों में लिखी जा रही कमीशन वाली दवाइयां