प्रदेश भर में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन करेगा रालोद : राजन

90

रायबरेली। राष्ट्रीय लोकदल पिछड़ों को संगठित करने के लिए जिला स्तर पर पिछड़ा वर्ग सम्मेलन प्रदेश भर में आयोजित करेगा। यह बात रालोद पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोनीत किये गए आरपी राजन ने जनपद आगमन पर राजघाट पर अपने स्वागत के अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पिछड़े वर्ग को गुमराह कर रही है। राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। सरकार नाम की कोई संस्था प्रदेश में नहीं है। भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार जवाबदेही से बचने के लिए नफरत, भय का माहौल बनाये रखने का काम कर रही है। उन्होंने चौ. अजित सिंह, जयंत चौधरी व डॉ. मसूद अहमद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रालोद की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की इकाईयों को सक्रिय करके सम्मेलनों का आयोजन करेगा। प्रदेश महासचिव जावेद अहमद खान ने कहा कि राजन के मनोनयन से दल को मजबूती मिलेगी और पिछड़ों को जोडऩे में सफलता प्राप्त होगी। सतीश यादव, शशि कपूर, जितेंद्र वर्मा, गोविंद, श्यामदीन मौर्य, मेहंदी हसन, दिलीप पटेल, अब्दुल हमीद, सज्जन,आलोक यादव, मोहम्मद अनवर, रज्जन वर्मा, सैय्यद अनवर, राकेश चौधरी, मोहम्मद शरीफ, अंसरुलहक, ऐनुल आदि मौजूद रहे।

Previous articleमनाया गया ‘राष्ट्रीय सर्जिकल स्ट्राइक डे’
Next articleरेलवे ट्रैक पर मिले युवक और युवती के शव