प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का सजीव प्रसारण कराना सुनिश्चित करें एसडीएम व बीडीओ : नेहा शर्मा

94

रायबरेली। जनपद में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ, कृषि अधिकारी को निर्देश दिये है कि जनपद गोरखपुर में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा गोरखपुर किसानों के मध्य प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का शुभारम्भ करेंगे। जिसके तहत पात्र किसानों के खातें में योजनान्तर्गत प्रथम किस्त की धनराशि 2 हजार भेजी जायेगी। समस्त एसडीएम, खण्ड विकास अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी परस्पर सामंजस्य रखकर कार्यक्रम को सफल बनाये। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरर्दशन द्वारा 24 फरवरी को दिन के 11ः30 बजे किया जायेगा। जिसके सजीव प्रसारण का समुचित इन्तेजाम टीवी/एलईडी स्क्रीन पर ब्लाक व तहसील मुख्यालय पर दिखाने की व्यवस्था एसडीएम व बीडीओं करें। जनपद स्तरीय कार्यक्रम बचत भवन में किया जायेगा। जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ का सजीव प्रसारण भी दिखा जायेगा। उन्होंने सभी एसडीएम व बीडीओं को निर्देश दिये कि बैठक में सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार से प्राप्त की गई सुशासन एवं विकास की नई मिसाल परिवर्तन के 22 माह का वितरण तथा इसमें दी गई महत्वपूर्ण उपलब्धियों व जानकारियों को भी किसान व आम आदमी को बताये।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, एडीएम एफआर राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम प्रशासन राम अभिलाष, एडी सूचना प्रमोद कुमार, परियोजना निर्देशक, जिला विकास अधिकारी, कृषि अधिकारी, समस्त एसडीएम व तहसीलदार, समस्त बीडीओं आदि जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleआबकारी अधिनियम का कड़ाई से करे पालन : नेहा शर्मा
Next articleरेलकोच ने नान एसी चेयर कार डिब्बा बनाकर बनाया नया कीर्तिमान