महराजगंज रायबरेली।
उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया की तहसील क्षेत्र क़े समस्त अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना क़े तहत 15 अप्रैल से 26 अप्रैल तक यूनिट क़े हिसाब से निःशुल्क चावल का वितरण सार्वजनिक वितरण प्रणाली क़े तहत कोटेदार से कराया जाएगा। एसडीएम ने बताया की इस योजना क़े तहत कार्डधारकों से किसी प्रकार का पैसा नही लिया जाएगा। वही क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी पारस नाथ पाल ने बताया की कोविड-19 महामारी को देख उचित दर विक्रेता सेनेटाइज/साबुन से हाथ धुला कर ही ई पास मशीन का उपयोग कार्डधारकों को कराएंगे इस दौरान कोटेदार व कार्डधारक सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखे ऐसा ना करने पर दोनो पर कठोर कार्यवाही होगी।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट