ऊंचाहार (रायबरेली)। ऊँचाहार की राजनीति में हो रही उथल-पुथल के बीच ऊँचाहार प्रधान संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से लखनऊ स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और ऊँचाहार क्षेत्र में हो रही राजनीतिक उथल-पुथल से अवगत कराया प्रधानों के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि ऊँचाहार विकासखंड के प्रधानों का उत्पीड़न किया जा रहा है और साथ ही उनका मानसिक उत्पीड़न भी किया जा रहा है जिससे सभी प्रधान घबराए हुए हैं साथ ही संगठन ने कैबिनेट मंत्री से ग्राम पंचायतों के सशक्तीकरण व विकास के लिए मदद करने की मांग की जिस पर कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आश्वासन दिया कि प्रधानों का किसी भी तरीके से उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उत्पीड़न करने वालों पर सरकार कड़ी कार्यवाही करेगी सरकार हमेशा प्रधानों के साथ खड़ी रहेगी कोई भी अधिकारी या कर्मचारी प्रधानों का उत्पीड़न नहीं कर सकेगा वहां मौजूद ऊँचाहार विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी उत्कृष्ट मौर्य अशोक ने कहा कि प्रधानों के साथ हम पूरी निष्ठा के साथ खड़े रहेंगे कोई भी उनका उत्पीड़न करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी मंत्री जी से मुलाकात करने वाले प्रधान प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से ऊंचाहार देहात प्रधान प्रतिनिधि धनराज यादव, राजेश मौर्य, अखिलेश मौर्य, नरेंद्र यादव, अनुज उपाध्याय सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
अनुज मौर्य/ मनोज मौर्य रिपोर्ट