प्रमुख सचिव ने रास्ते में स्कूली छात्राओं को रोक कर उनके पठन-पाठन व उनकी समस्याओ को गोपनीय तरीके से सूना

163

विद्यालय में पड़ी खाली जगहों पर करे वृक्षारोपण : प्रमुख सचिव

रायबरेली। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने निरीक्षण के दौरान समसपुर खालसा सड़क पर गाड़ी रूकवाकर स्कूल से अपने घर जा रही छात्राओं को रोक कर पठन-पाठन पारिवारिक जानकारी लेने के साथ ही उनकी समस्याओं को भी गोपनीय तरीके से पुछा। सभी छात्राओं को टाफियां देकर उनका मुंह मिठाकराकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा छात्राओं के साथ फोटो खिचवाई। इसी दौरान प्रमुख सचिव का काफिला रोहनिया विकास खण्ड के उमरन गांव में बने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जाकर छात्राओं की कक्षाओं में जाकर छात्राओं से गणित, अग्रेजी, सामान्य ज्ञान के बारे में पूछा तथा छात्राओं से अंग्रेजी में प्रश्न भी किये। जिन छात्राओं ने प्रमुख सचिव के प्रश्न के उत्तर दिये उन छात्राओं की प्रशंसा की। छात्राओं से प्रतिदिन के रूटीन के कार्य व खाने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। प्रमुख सचिव छात्राओं के कमरों में जाकर छात्राओं से पूछ-ताछ करने पर छात्राओं द्वारा बताया गया कि एक तखत पर तीन छात्राए सोती है। जिस पर बीएसए द्वारा बताया गया कि छात्रा अलग बिस्तरों पर नही सोना चाहती है कमरा छोटा है जिस में तखत कम आते है इस पर प्रमुख सचिव ने बीएसए को निर्देश दिये कि वे छात्राओं को अलग से तखत व बिस्तर आदि दे ताकि वे ठीक से सो सके। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने कस्तूरबा गांधी आवासीय पूरे भवन का निरीक्षण किया तथा शौचालयों की साफ-सफाई को भी देखा। खाली जगहों पर वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये।

इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार आदि अधिकारी उपस्थित थे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleप्रमुख सचिव ने महिला कल्याण से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की जमीनी हकीकत जानने के लिए महिला अधिकारियों की गठित टीमों को किया रवाना
Next articleपीसीएस अधिकारी अंशिका दीक्षित ने सलोन, सरेनी क्षेत्र के आगंनबाड़ी केन्द्र, थाना, स्कूल का किया निरीक्षण