व्यापार मंडल व सब्जी मंडी परिवार द्वारा प्रवासी राहगीरों के लिए भोजन कैंप का शुभारंभ
ऊंचाहार रायबरेली
व्यापार मंडल (बग्गा गुट) ऊंचाहार व मंडी परिवार द्वारा एक बार फिर अन्य प्रांतों से आने वाले प्रवासी राहगीरों के लिए भोजन कैंप की शुरुआत की मंगलवार 12 मई को ऊंचाहार सब्जी मंडी परिसर के सामने व्यापार मंडल (बग्गा गुट) व सब्जी मंडी परिवार के सौजन्य से अन्य प्रांतों से आने वाले भूखे प्यासे राहगीरों के लिए भोजन वितरण कैंप लगाया गया जिसका शुभारंभ उप जिलाधिकारी ऊंचाहार केशव नाथ गुप्ता व कोतवाल धर्मेंद्र कुमार दुबे द्वारा किया गया बातचीत के दौरान मंडी संचालक व ऊंचाहार व्यापार मंडल (बग्गा गुट) अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य ने बताया कि यह कैंप प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक जब तक प्रवासी राहगीर आते रहेंगे तब तक चलता रहेगा और जिसमें दूर प्रांतों से आने वाले लोगों चाहे वह साइकिल से हो, पैदल हो, मोटरसाइकिल से, चार पहिया, ट्रक ,बस आदि साधनों से हो उन लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था व्यापार मंडल व सब्जी मंडी परिवार द्वारा लगातार की जा रही है और यह व्यवस्था जब तक प्रवासी लोग आते रहेंगे तब तक की जाएगी इस मौके पर उप जिलाधिकारी केशव नाथ गुप्ता, कोतवाल धर्मेंद्र कुमार दुबे, उप निरीक्षक रामदास वर्मा हेड कांस्टेबल अरविंद द्विवेदी व्यापार मंडल अध्यक्ष व मंडी संचालक धर्मेंद्र मौर्य, महामंत्री राजू सोनी, उपाध्यक्ष हरिशंकर साहू, बिंदेश्वरी शर्मा सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे बताते चलें कि व्यापार मंडल व सब्जी मंडी परिवार द्वारा जब से देश में लॉक डाउन है तभी से ही इन लोगों द्वारा लगातार भूखे असहाय लोगों को भोजन मुहैया कराई जा रही थी जिसकी चर्चा तहसील स्तर से लेकर जिला स्तर तक खूब रही कई बड़े-बड़े अधिकारियों ने व्यापार मंडल व मंडी परिवार की खूब सराहना की थी
अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट