प्राथमिक विद्यालय में चोरो ने मचाया आतंक, उठा ले गए हर जरूरी सामान

49

महाराजगंज (रायबरेली) । कोतवाली के चौकी क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कुसिहा की प्रधानाध्यापक ने तहरीर देते हुए अराजक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ करने व समान चोरी करने का आरोप लगाया है। विवरण के अनुसार विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा श्रीवास्तव ने कोतवाली प्रभारी से मामले की शिकायत की है प्रधानाध्यापिका द्वारा कोतवाली पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि जब वह सुबह 7:35 बजे स्कूल पहुंची तो विद्यालय के दो कमरों का ताला टूटा मिला अराजक तत्वों द्वारा कमरों के अंदर रखें टी एल एम की सामग्री आदि को नुकसान पहुंचाया गया इसके अलावा एक बोरी सीमेंट टाइल्स, मेडिकल बॉक्स, रेडियो, 25 किलोग्राम गेहूं का आटा आदि चोरी हो गया है उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी विद्यालय में चोरियां हो चुकी हैं जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई थी। मामले में कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleभूजल सप्ताह 16 से 22 जुलाई तक जल ही जीवन है इसका दुरूपयोग न करे : डीएम
Next articleक्षेत्रीय समाचार पत्र के संपादक की भूमि पर अवैध कब्जा लगाई न्याय की गुहार