प्रेम प्रसंग के चक्कर मे हुई थी युवक की हत्या

105

महराजगंज रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी लवलेश अपने घर से 10 मार्च को लापता हुआ था।लापता होने के तीसरे दिन लवलेश के चाचा विजय कुमार ने थुलवासा चौकी पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 23 मार्च को उसका शव पूरे भोला मजरे खैरा गांव के पास स्थित एक गहरे सूखे कुएं में मिला ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसका शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई गई थी।परिजनों के द्वारा प्रेम प्रसंग के मिले इशारे पर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के याकूब गंज निवासी राम कमल पुत्र रामबरन के पास से मृतक का मोबाइल बरामद किया। रामकमल के निशा देही पर पुलिस सोथी निवासी अशोक उर्फ छोटू के पास भी पहुंच गई।गुरुवार को कोतवाली पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर हत्या के मामले में जेल भेज दिया ।क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अशोक की बहन से मृतक लवलेश का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते वह लगभग 8 महीने पूर्व उसे लेकर ऊंचाहार थाना क्षेत्र के अपने चाचा विजय के साथ रह रहा था ।इसी रंजिश के कारण अशोक को उसके दोस्त रामकमल व अशोक ने होली के दिन बहला-फुसलाकर ले जाकर पहले उसे को शराब पिलाई ।जब लवलेश नशे में हो गया तो उसके सिर पर शराब की बोतल से वार कर दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी ।उसके बाद शव को कुएं में फेंक कर चले गए। उन्होंने बताया कि होली के दिन गांव में ही हो रहे डीजे के स्थान पर तीनों की मुलाकात हुई थी। तीनों शराब पीने के लिए पूरे भोला गांव के पास सुनसान स्थान पर कुएं के पास पहुंचे थे। शराब पीने के बाद ही अशोक रामकमल ने लवलेश की हत्या की है।राम कमल के पास से मृतक लवलेश का मोबाइल भी बरामद किया गया है। अशोक व रामकमल को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया है।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleसामानो की रेट लिस्ट चस्पा करे दुकानदार-एसडीएम
Next articleजिलाधिकारी ने डोर टू डोर वाहनों को दिखाई हरि झण्डी