सामानो की रेट लिस्ट चस्पा करे दुकानदार-एसडीएम

122

सामानों की कालाबाजारी करेंगे तो दर्ज होगा मुकदमा

लालगंज (रायबरेली)-क्षेत्र-लालगंज कस्बे में स्थानीय तहसील प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनता कर्फ्यू का पालन कराने के लिये सडको पर फ्लैग मार्च किया।एसडीएम जीत लाल सैनी ने लालगंज कस्बे का भ्रमण किया और आवष्यक सेवाओ की दुकानो का निरीक्षण पूर्व के रेट के अनुसार ही सामान ब्रिकी करने को कहा है।साथ ही सामान के मूल्य की लिस्ट भी दुकानो पर चस्पा किये जाने के निर्देष एसडीएम ने दिये है।एसडीएम ने किराना,सब्जी,फल,डेरी आदि एक दर्जन से अधिक दुकानो का स्थलीय निरीक्षण कर दुकानदारो को सख्त हिदायत दी है कि अगर किसी ने भी काला बाजारी करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराकर जेल भेजा जायेगा।एसडीएम के साथ सीओ इन्द्रपाल सिंह सहित अन्य सरकारी अधिकारी मौजूद रहे।वहीं प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू के एलान के तहत लालगंज बाजार की सडको पर अधिकांषतः सन्नाटा छाया रहा।पुलिस विभाग भी कर्फ्यू का पालन कराने के लिये प्रयासरत रहा।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleऔर जब डीएम एसपी स्वयं जरूरत मंद लोगों को खाना देने निकल पड़े
Next articleप्रेम प्रसंग के चक्कर मे हुई थी युवक की हत्या