प्रेरकों ने की सीएम तक बात पहुंचाने की मांग

175

रायबरेली। राष्ट्रीय साक्षरता कर्मी महासंघ की ओर से शहर स्थित विकास भवन
में जारी धरना-प्रदर्शन के दूसरे दिन संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी अतुल सिंह से विशेष रूप से
मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भाजपा नेता को प्रेरकों की पीड़ा से अवगत
कराते हुए समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाते हुए समाधान कराने की मांग
की है।
जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में साक्षरता
कर्मियों ने सरकार की जनविरोधी नीतियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए
आमजनमानस को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। संचालन जिला उपाध्यक्ष राम लखन
मोर्य कर रहे थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अकमल खान, प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार
सिंह अपने सहयोगियों के साथ भाजपा नेता अतुल सिंह के आवास पर पहुंचे और
उनसे मुलाकात की। बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सरकार ने चुनाव
से पहले प्रेरकों से नियमितीकरण का वादा किया था। माननीय गृहमंत्री
राजनाथ सिंह ने मई 2016 में एक विशाल जनसभा के माध्यम से प्रदेश में
भाजपा की सरकार बनने पर संविदा कर्मियों को उनके अधिकार दिलाने की बात
कही थी। लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार बने आज एक साल पूरा हो चुका है
फिर भी प्रेरकों को उनका अधिकार नहीं मिल सका। ठीक इसी के विपरीत एक
अप्रैल से प्रेरकों की सेवाएं भी सरकार ने रोक रखी है और 40 महीने का
मानदेय भी बकाया है। उन्होंने इस पूरे मामले से मुख्यमंत्री जी को अवगत
कराते हुए मांगों के निस्तारण की मांग की। बातचीत के दौरान भाजपा नेता ने
कहा कि प्रेरकों का मामला काफी संवेदनशील है। इस प्रकरण पर सीधे
मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री से मिलकर समाधान कराने का प्रयास करेंगे।

Previous articleशिक्षकों को दिया गया आग बुझाने का प्रशिक्षण
Next articleअस्थि कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा कर दी गई श्रद्धांजलि