फर्जी तरीके से गांव में रह रहे परिवार के खिलाफ ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन ।

49

रायबरेली डलमऊ- डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के जोहवा नटकी ग्राम सभा में फर्जी तरीके से रह रहे एक परिवार का ग्राम प्रधान व गांव के लोगों ने गांव से बाहर किए जाने के लिए समाधान दिवस पर ग्रामीणों द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया । बताते चलें कि जोहवा नटकी ग्राम सभा मे विद्यावती पत्नी शिवराज जो कि सरेनी ब्लाक के परगहिन का पुरवा मजरे छोटी चोरहिया की मूल निवासी हैं जो कि पूर्व प्रधान व सेक्रेटरी की मिलीभगत से फर्जी तरीके से निवास प्रमाण पत्र व आधार कार्ड बनवा कर जोहवा नटकी ग्राम सभा में पिछले लगभग डेढ़ साल से मूल निवासी बनी हुई है वहीं आज डलमऊ संपूर्ण समाधान दिवस में विद्यावती के खिलाफ डलमऊ एडीएम राम कुमार शुक्ला को ग्रामीणों द्वारा शिकायती पत्र दिया गया वहीं एसडीएम डलमऊ ने बताया है कि एक हफ्ते के अंदर जांच कराकर मामले का निराकरण किया जाएगा अगर आरोपी दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी ये भी बताया है कि जांच में जिन लोगों ने फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाया है उन लोगों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमहिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन क़ो समर्पित ‘मिशन शक्ति’ के तीसरे चरण के शुभारंभ कार्यक्रम में जिले की महिला प्रधानों ने किया नाम रोशन
Next articleप्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल का रायबरेली में होगा विस्तार ।