महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन क़ो समर्पित ‘मिशन शक्ति’ के तीसरे चरण के शुभारंभ कार्यक्रम में जिले की महिला प्रधानों ने किया नाम रोशन

96

महराजगंज रायबरेली
महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन क़ो समर्पित ‘मिशन शक्ति’ के तीसरे चरण के शुभारंभ कार्यक्रम में विकास खंड अमावा क़ी चार महिला ग्राम प्रधानों क़ो भी विशेष रुप से आमंत्रित किया गया था।
बताते चले क़ी प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को लेकर “मिशन शक्ति” कार्यक्रम के तीसरे चरण का शुभारम्भ शनिवार क़ो मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में किया गया। जिसके तहत विकासखंड अमांवा से ग्राम पंचायत ओया की ग्राम प्रधान रंजीता यादव, अशर्फाबाद ग्राम प्रधान लक्ष्मी सिंह, पिंडारी कला ग्राम प्रधान सावित्री देवी,, डिडौली ग्राम प्रधान पूनम सिंह क़ो विशेष रुप से आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम से वापस लौटी ओया ग्राम प्रधान रंजीता यादव ने बताया क़ि महिलाओ क़ो शिक्षित और सुरक्षित रखने का जो प्रयास मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है वह सराहनीय हैं। अशर्फाबाद ग्राम प्रधान लक्ष्मी सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में सम्मिलित हो गांव में भी महिला सशक्तिकरण हेतु “मिशन शक्ति” के तहत कार्यक्रम आहूत किए जाएंगे। पिंडारी कला ग्राम प्रधान सावित्री देवी ने बताया क़ि महिलाओ एवं बालिकाओं क़ो आत्मनिर्भर बनाने के लिए शासन द्वारा दी जा रही योजनाओं क़ी जानकारी कार्यक्रम में मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा दी गई। प्रदेश के मुखिया द्वारा दी गई जानकारी से सीख लेते हुए महिलाओं के उत्थान के लिए ग्राम पंचायत में सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ महिलाओं को दिलाकर मुख्यमंत्री के महिलाओं को सशक्त बनाने के सपनों को साकार करना है।

एडवोकेट आशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleबाल्हेश्वर मंदिर मेले में लाठीचार्ज और पत्रकार उत्पीड़न की शिकायत कैबिनेट मंत्री से की गई
Next articleफर्जी तरीके से गांव में रह रहे परिवार के खिलाफ ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन ।