बाल्हेश्वर मंदिर मेले में लाठीचार्ज और पत्रकार उत्पीड़न की शिकायत कैबिनेट मंत्री से की गई

68

लालगंज रायबरेली। लालगंज क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक पीठ बाबा बालेश्वर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के ऊपर लालगंज पुलिस के द्वारा किए गए लाठीचार्ज और पत्रकार उत्पीड़न की शिकायत उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जलसे में शिरकत करने आए उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या से की गई है। मामले का संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यूपी सरकार पत्रकारों के उत्पीड़न के मामले में सजग है और ऐसी गैरकानूनी क्रियाकलापों के खिलाफ सरकार सख्त से सख्त कार्यवाही करेगी ।गौरतलब है कि बीती 16 अगस्त को लालगंज क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक पीठ बाबा बालेश्वर मंदिर मेले में लालगंज प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार और दरोगा मनोज यादव के द्वारा श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज किया गया था मेले की खबर लेने गए पत्रकार बंधुओं ने जब लाठीचार्ज की घटना को कवर किया तो उन्हें लालगंज पुलिस का कोप भाजन बनना पड़ा। लालगंज कोतवाल जितेंद्र कुमार और यस आई मनोज यादव ने पत्रकार आदित्य वर्मा और यशपाल सिंह की आईडी माइक तोड़ दिया ।साथ ही अभद्रता का व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पत्रकारों के साथ लालगंज पुलिस ने गाली-गलौज भी किया जिसकी शिकायत उसी दिन लालगंज के पत्रकारों ने एसडीएम लालगंज से की थी। मामले की शिकायत एसपी रायबरेली से भी की गई थी। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही ना होते देख पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या से पत्रकार उत्पीड़न के मामले में कार्यवाही कराए जाने की मांग की है।

संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleवाराणसी की बाल संरक्षण अधिकारी निरुपमा को मिशन शक्ति पुरस्कार मिला,
Next articleमहिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन क़ो समर्पित ‘मिशन शक्ति’ के तीसरे चरण के शुभारंभ कार्यक्रम में जिले की महिला प्रधानों ने किया नाम रोशन