फाइलेरिया उन्मूलन का किया गया कार्यक्रम बाटी गयी किट

25

डलमऊ रायबरेली – विकासखंड डलमऊ के अंबहा उपकेंद्र, जहांगीराबाद गांव में आज बुधवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत फाइलेरिया के मरीजों को फाइलेरिया संबंधी जानकारी देने के साथ-साथ किट का वितरण किया गया डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक आदित्य पांडेय, ललित कुमार मिश्र व स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अभिषेक यादव के द्वारा अंबहा, जहांगीराबाद गांव में कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें फाइलेरिया के मरीजों को बीमारी के विषय में जानकारी देने के साथ-साथ बचाव के भी उपाय बताए गए साथ ही शासन द्वारा मिलने वाली सहायता स्वरूप फाइलेरिया किट का भी वितरण किया गया। वही अंबहा उपकेंद्र, जहांगीराबाद में जनप्रतिनिधि धनेश द्वारा बाल स्वास्थ्य पोषण माह का उद्घाटन किया गया जिसमें 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी गई। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि आज बुधवार को अंबहा, जहांगीराबाद में 72 बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी गई है। इस मौके पर अधीक्षक आदित्य पांडेय, एचईओ ललित कुमार मिश्र, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अभिषेक यादव, एएनएम प्रियंका, आशा संगिनी फूलकुमारी, जन प्रतिनिधि धनेश, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उपस्थिति रही

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमीडिया संस्थानों पर छापेमारी से नाराज मीडिया कर्मियों ने दिया ज्ञापन
Next articleडलमऊ व्यापर मण्डल ने नवागंतुक अधिशासी अधिकारी का किया स्वागत