रायबरेली: पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई के बावजूद हर्ष फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को तिलक समारोह में लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग का एक नया वीडियो वायरल हुआ है। जो डीह थाना क्षेत्र के पोठई गांव का बताया गया है। वायरल वीडियो में विनीत शुक्ला अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करते हुए साफ नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार विनीत शुक्ला एक फौजी जवान है। जिसने सरकार की सख्ती के बाद भी नियमों की अनदेखी करते हुए हवा में फायरिंग की है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस संबंध मे विनीत शुक्ला का कहना है कि ये वीडियो पुराना है और राजनीतिक द्वेष के उनकी छवि बिगाड़ने के लिये लोग इसे वायरल कर रहे हैं।
एडवोकेट मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट