लालगंज रायबरेली। दामिनी से लेकर दबंग जैसी फिल्मों की पटकथा लिखने वाले एवं सरेनी क्षेत्र के दलीपुर निवासी दिलीप शुक्ल ने पत्रकारों के साथ अपनी आगामी योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि बैसवारे का होने के नाते यहां की विरासत व संस्कृति को लोगों के बीच पहुंचाना उनकी मंशा है। यहां के युवाओं को उनकी रूझान के अनुसार कार्यशाला आयोजित कर जानकारियां भी दी जाएंगी। उन्होंने वेबसिरीज के रूप में खुले आम गाली गलौजपरोसने वाले लेखकों व निर्माताओं पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वेबसिरीज के नाम पर मानसिक प्रदूषण फैलाने वाला मसाला परोसा जा रहा है। बेहतरीन पटकथा के माध्यम से प्रेरणादायी फिल्में बने तो युवाओं को इस ओर जाने से रोंका जा सकता है। उन्होंने फिल्म निर्माण की अपनी अगली पारी के विषय में बताते हुए कहा कि वह मैं उत्तरा नारायण पाठक शीर्षक से फिल्म बनाने जा रहे हैं फिल्म नारी सशक्तिकरण पर होगी जिसमें फिल्म की कहानी धार्मिक होने के साथ शरारती उत्तरा नामक युवती ,उसके पिता नारायण पाठक के साथ ही गुंडा किश्म के युवक पूर्वा तिवारी के इर्दगिर्द घूमती है। इसमें हीरो लखनऊ का एक युवक होगा। अवधी में डायलाग लोगों को सुनने के लिए मिलेंगे।इस दौरान शिक्षक वीरेंद्र शुक्ल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट