फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने वाले गिरफ्तार

141

लालगंज (रायबरेली)। सोशल मीडिया पर सामूहिक रूप से गांव विशेष की लड़कियों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले को पुलिस ने संज्ञान में लिया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद दो आरोपितों को जेल भेजा गया है। ग्राम ऐहार निवासी आशीष पांडेय, रीशू, पंकज, शिवम आदि दर्जनभर युवाओं ने शनिवार को इस मामले का शिकायती पत्र लालगंज पुलिस दिया था। उन लोगों का कहना था कि बाल्हेमऊ गांव निवासी मो. नफीस वारसी ने फेसबुक पर अपने दो अन्य दोस्तों के साथ फोटो डालते हुए ऐहार गांव की लड़कियों के लिए अभद्र शब्द का इस्तेमाल किया था। इससे गांव की नारी शक्ति को अपमान झेेलना पड़ रहा है। ऐसी हरकत करने वालों पर पुलिस कठोर कार्रवाई करे। सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करने वालों पर त्वरित कार्रवाई हो तो दूसरे अराजकतत्व ऐसी हरकतें नहीं करेंगे। कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि नफीस समेत अब्दुल कादिर निवासी बाल्हेमऊ व तुफैल निवासी पुरौली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा गया है।

Previous articleप्रसव के दौरान प्रसूता की मौत, डीएम-एसपी से न्याय की मांग
Next articleसंपर्क मार्ग बह जाने से आवागमन में असुविधा