फौजी ने मांगा परिजनों के लिए न्याय

88

रायबरेली। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव ने डीह थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर, मजरे सरांय मानिक निवासी अक्षय कुमार थल सेना में सेवारत है। देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने एवं आतंकवाद के विरूद्ध अपनी जान पर खेल कर अपनी ड्यूटी को अंजाम देता है, लेकिन स्वयं उसके घर की सीमाएं सुरक्षित नहीं है। जवान की मां को दबंगों द्वारा मारा पीटा गया। हाते व सहन में दबंग जबरदस्ती दीवाल बना रहे हैं व नींव खोद रहे हैं। जवान ने देश के रक्षा मंत्री, गृह मन्त्री, मुख्यमन्त्री, डीजीपी व डीएम, एसपी, मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, सोल्जर बोर्ड आदि अधिकारियों को प्रार्थना-पत्र भेजकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। रक्षा मंत्री को भेजे गये प्रार्थना-पत्र में फौजी अक्षय कुमार ने लिखा है कि प्रार्थी थल सेना में एक सिपाही के रूप में सेवारत है। प्रार्थी के पिता जी की मृत्यु हो चुकी है। घर में विधवा मां रहती है। प्रतिपक्षी ने पहले तो रास्ते में जबरदस्ती लैट्रिन बनवायी। उस पर घर की परिस्थितियों को देखते हुए प्रार्थी ने समझौता कर लिया। उसके बाद प्रार्थी के सहन में जबरदस्ती अनधिकृत रूप से दीवार बनायी तो प्रार्थी के दादा ने प्रतिपक्षीगण के विरूद्ध दीवानी न्यायालय में मुकदमा दायर किया, जो विचाराधीन है। उसके बाद बीती 10 अक्टूबर को सुबह नौ बजे दिन में प्रार्थी के हाते के अन्दर जबरदस्ती नींव खोदना शुरू कर दिया। थाने से उसके परिजनों को न्याय नहीं मिला।

Previous articleखो-खो की बालिका यूपी टीम में चयन
Next articleचादर बुनने का प्रशिक्षण देगी वानिकी सहकारी समिति