बच्चों को पिलाई गई दो बूंद जिन्दगी की

283

सलोन (रायबरेली)। 0 से पांच वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पोलियो ड्राप पिलाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सभी पोलिंग बूथों पर बच्चों को दो बूंद दवा पिलाने का अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में डीएम संजय कुमार खत्री के दिशा-निर्देशन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डीके सिंह के द्वारा पूरे जनपद में पोलियो बूथों पर दो बूंद जिंदगी की पिलाने के लिए सभी विभागों के सहयोग से अभियान चलाया गया। इसी क्रम में एएनएम सेंटर बघौला में लगाए गए पोलियो बूथ पर आज 76 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पोलियो ड्राप पिलाई गई। बूथ प्रभारी एएनएम पूजा तिवारी द्वारा बूथ का संचालन किया गया। शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए विद्यालय के शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, आशा बहू एवं जनप्रतिनिधियों ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बघौला हरिमोहन, एसएस पांडेय प्रधानाध्यापक, राकेश सिंह एवं संकुल प्रभारी आशा बहू राधा शुक्ला, सहायिका जानकी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Previous articleकरंट से युवक की मौत
Next articleएमएलसी ने करीब से देखा बाढ़ पीडि़तों का दर्द