बच्चों द्वारा हरियाली महोत्सव का किया गया आयोजन

28

रायबरेली। हरियाली तीज के अवसर पर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रायबरेली में हरियाली महोत्सव का आयोजन किया गया ।

श्रावण मास के पवित्र माह में आदिदेव महादेव के पूजन का महत्व बताते हुए प्रधानाचार्या निधि द्विवेदी ने बताया कि षिव परिवार समाजिक समरसता और सामंजस्य का प्रतीक है। द्दात्राओं के द्वारा,लोकगीत,कजरी और सावन गीत प्रस्तुत किए गए । शिव ताण्डव कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा । ’’मेहदी प्रतियोगिता भी करायी गयी जिसका परिणाम निम्नवत है। इस प्रकार संस्कृति जागरण का यह उत्सव पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपाँचवे दिन भी जारी रही वकीलों की हड़ताल
Next articleमऊ न्याय पंचायत के विद्यालयों का एक साथ हुआ ड्रेस वितरण