महराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के सारीपुर व थुलवांसा गांव में अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देने के मामले में आखिर कार अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार सिंह तथा एसओजी की टीम ने दोनों जगह पहुंच कर पीड़ित के परिजनों से हालचाल पूछा तथा घटना के बारे में गहनता से जांच की वहीं मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने कहा कि कोतवाली पुलिस द्वारा मामले में लोगों को पकडकर पूछतांछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के थुलवासा गांव में गांव से बाहर ट्यूबेल पर सो रहे एक परिवार को बीती रात अज्ञात लुटेरों ने कुल्हाड़ी के वार से मारा-पीटा था तथा घर में रखी नगदी भी उठा ले गए थे। वहीं क्षेत्र के सारीपुर गांव में भी गांव से बाहर अड़ाने पर सो रह रहे पासी बिरादरी के परिवार को भी उन्हीं लोगों ने मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। वहीं इस मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा आनन-फानन मौके पर जाकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया। गहनता से जांच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। दोनों मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मारपीट व लूट करने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। पूरे घटनाक्रम में तथा मामले की जानकारी होने पर एएसपी शेखर सिंह ने भी मातहत कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि घटना निंदनीय है। मौके पर प्रधान प्रतिनिधि अजय श्रीवास्तव ग्राम पंचायत मंत्री अतीक अहमद सहित सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित रहे।