बदहाली का शिकार है ऐहार नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

138

तय समय पर न तो अस्पताल का गेट खुलता और न ही कमर्चारी आते

रियलिटी चेक मंगलवार को यहां पर 10ः40 बजे तक चिकित्सक नही आई

स्वीपर के सेवानिवृत्त होने के चलते वाडर्ब्वाय पर सफाई की भी जिम्मेदारी

पेयजल की व्यवस्था भी ध्वस्त कमर्चारियों को पानी बाहर से लाना पड़ता

लालगंज-रायबरेली। लालगंज.रायबरेली मुख्य मार्ग पर आधुनिक रेलकोच
कारखाना के निकट बना नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाली का
शिकार है।यहां पर तय समय पर न तो अस्पताल का गेट खुलता है और न
ही कमर्चारी आते हैं।इमरजेंसी की सुविधा न होने की वजह से
लोगों का इस अस्पताल का पूरा लाभ नही मिल पा रहा है।यदि यहां पर ओपीडी के साथ ही इमरजेंसी की व्यवस्था हो तो मरीजों को
लालगंज तक सात किलोमीटर का चक्कर काटने की असुविधा से राहत मिल
सकती है।मंगलवार को यहां पर 10ः40 बजे तक चिकित्सक नही आई
थी।स्वीपर के सेवानिवृत्त हो जाने के चलते वाडर्ब्वाय पर सफाई
की भी जिम्मेदारी है। प्रसव कक्षए टीवी जांच कक्ष आदि तो बने
हैं लेकिन यहाँ पर इसकी कोई सुविधा नही है।केवल ओपीडी
में ही मरीजों का उपचार होने की वजह से वार्डों में भी
ताले लटका करते हैं।यहां पर चिकित्सकए फामार्शिष्ट आदि के लिए
आवास तो बने हैं लेकिन इन आवासो में ताले लटक रहे
हैं।यहाँ पर एक मात्र चिकित्सक रेनू मौर्या की तैनाती है। वह
भी समय से नही आती।फामार्शिष्ट राजबहादुर सिंह की ड्यूटी
एलटू स्थित कोविड हास्पिटल में बताई गई। पेयजल की व्यवस्था
भी ध्वस्त है। यहाँ पर लगे इंडियामार्का नल से खारा पानी निकलता
है। पीने के लिए कमर्चारियों को पानी बाहर से लाना पड़ता है।

क्या कहते जिम्मेदार यदि देर से अस्पताल खुला तो स्पष्टीकरण लिया जाएगा नवीन कुमार-अधीक्षक डलमऊ

अनुज मौर्य/संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous article“दुकानदार हो जाए सावधान” जिले में घूम रहे वेल्डर कटर चोर
Next articleजनता की सेवा मेरी पहली प्राथमिकता:अशफाक अहमद