बालिकाओं को सशक्त एवं निर्भीक बनाने का सशक्त माध्यम है मीना मंच: पीएन सिंह

74

रायबरेली। बालिकाओं को सशक्त एवं निर्भीक बनाने का सशक्त माध्यम है मीना ममंच पीएन सिंह बालिका सशक्तिकरण के तहत जनपद स्तरीय मीना मंच पावर एंजल का तीन दिवसीय आवासीय शिविर का शुभारंभ केजीबीवी ऊंचाहार एवं केजीबीवी सूची सलोन मैं 50 – 50 बालिकाओं का जिसमें मॉडल मीना मंच को शामिल कर संचालित किया जा रहा है जिसका उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु मीना मंच सशक्त माध्यम है मीना मंच के माध्यम से बालिकाएं सशक्त निर्भीक एवं जिज्ञासु बन रही है उन्होंने केजीबीवी राही में चल रहे सात दिवसीय पपेट एवं थिएटर कार्यशाला तभी आज अवलोकन किया उन्होंने कहा कि थिएटर के माध्यम से बालिकाएं बेझिझक छोटे-छोटे नाटकों का मंचन एवं प्रस्तुतीकरण करने के लिए जागरूक होते हैं तथा पपेट बालिकाओं के लिए काफी प्रभावशाली कार्यशाला संचालित की जा रही है खंड शिक्षा अधिकारी ऊंचाहार अनिल त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे कार्यशाला के माध्यम से बालिकाओं के व्यक्तित्व का विकास होता है बालिका शिक्षा के रिसोर्स पर्सन एसएस पांडे ने बताया कि यूनिसेफ एवं समग्र शिक्षा अभियान के माध्यम से बालिकाओं का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है जिसमें नित नए नए नवाचार कर बालिकाओं को आगे बढ़ने का पर्याप्त अवसर दिया जा रहा है इस अवसर पर संदर्भ दाता रिचा गोस्वामी वंदना कुशवाहा सीमा सिंह अलका सिंह वार्डन गीता यादव अर्चना केसरवानी अनीता ने भी बालिकाओं के लिए मीना मंच पावर एंजल थिएटर एवं पपेट कार्यशाला काफी प्रभावशाली बताया इसके अलावा जनपद में केजीबीवी शिवगढ़ एवं सलोन में भी प्रशिक्षण का संचालन किया जा रहा है दोनों कार्यशाला में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पी एन सिंह ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई तथा सभी मीना मंचों की बालिकाओं एवं शिक्षको शिक्षिकाओं एवं सुगम करता से अपील की आने वाली 6 मई को अपने अपने मतदान केंद्रों पर शत प्रतिशत मतदान कराने में सहयोग प्रदान करें विद्यालय स्तर पर मतदाता जागरूकता से संबंधित रंगोली एवं स्लोगन प्रतियोगिता कराई गई दोनों कार्यशाला का संचालन बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एसएस पांडे एवं आभार सखी संदर्भ दाता एवं वार्डन द्वारा व्यक्त किया गया कार्यक्रम में।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleडीह पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि, लूट के माल के साथ चार गिरफ्तार
Next articleस्वलीनता जागरुकता दिवस का हुआ आयोजन