सलोन (रायबरेली)। दुर्घटना के बीमे के पैसे को लेकर हुए विवाद में महिला बुरी तरह से झुलस गई।महिला के बेटे ने दादी और गांव के एक युवक पर माँ के ऊपर केरोसिन डालकर जलाने का आरोप लगाया है।पुलिस ने घायल महिला पीएचसी सलोन के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए महिला की सास को हिरासत में ले लिया है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के कटरा नुरूद्दीनपुर सुनीता देवी(35)के पति श्याम लाल कोरी गांव के ही लवलेश तिवारी पुत्र राम सजीवन तिवारी का ऑटो चलाता था।सितंबर 2018 में सड़क हादसे के दौरान दिल्ली में श्यामलाल की मौत हो गई थी।पति की मौत के बाद सुनीता को दुर्घटना बीमा के तहत पांच लाख रुपये का चेक शासन से मिला था।पुलिस के मुताबिक उसी पैसे को लेकर सास बहू में आये दिन कीच -कीच हुआ करता था।विगत दो सप्ताह से सुनीता अपने मायके में थी।शुक्रवार की शाम जब महिला घर पहुँची तो पैसे की रकम को सास द्रौपती अपने नाती अजय के खाते में डालने की बात कहने लगी।लेकिन सुनीता ने अपने मायके वालों से पूछे बगैर कोई काम नही करना चाहती थी।झुलसी महिला के पुत्र अजय कोरी के मुताबिक सुबह काम पर जाते समय उसकी माँ आग की लपटों में घिरी बाहर की ओर भागी।अस्पताल ले जाते समय उसने बताया कि उसकी सास ने उसके ऊपर केरोसिन डाला और लवलेश ने माचिस से आग लगा दी।सलोन कोतवाल रामाशीष उपाध्याय ने बताया कि महिला के बेटे ने अपनी दादी और एक अन्य युवक के विरुद्ध नामजद तहरीर सौंपी है।आरोपी महिला को पकड़ लिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट