बेखौफ चोरों ने दो घरों से नगदी समेत जेवरात लेकर हुए फरार

104

लड़की की शादी के लिए बनवाए थे जेवरात चोर लेकर हुए फरार

रायबरेली। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ऐहार गांव में सोमवार की रात बेखौफ चोरों ने दो घरों में जेवरात समेत नगदी पार कर दी। पीडित महिला को इसकी जानकारी सोमवार सुबह हुई।बताया जाता है महिला अपने बच्चों के साथ घर के बाहर सो रही थी और घर की चाबी अपने सिर के पास रखें हुई थी।चोरों ने चाबी लेकर मुख्य दरवाजा खोला और घर के अंदर घुस गए बेखौफ होकर लूटपाट की। सुबह महिला उठी और चाबी खोजने लगी। चाबी नहीं मिलने पर दरवाजे की ओर गई तो नजारा देख दंग रह गई व रोने लगी तो आसपास के मोहल्लेवासी महिला के पास पहुंच गए और देखा कि घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ पडा था। यह नजारा श्यामलाल पुत्र जगन्नाथ निवासी ऐहार के घर का था।पीड़ित ने बताया कि वह अपनी लडकी की शादी की तैयारी कर रहा था।जिसको लेकर सोने चाँदी के जेवर थे। ₹8000 नगद 4 जोड़ी पायल 4 जोड़ी नाक फूल दो नथुनी 2 जोड़ी झुमकी लगभग 90,000 रुपए का सामान चोरी हुआ। सुबह ग्रामीण जब शौच के लिए बाहर खेतों की तरफ गए तो उन्होंने गांव के बाहर नहर किनारे चोरी गए कपड़े चार बक्से देखे और इसकी सूचना पीड़ित महिला को दिया। पडोस के रहनेवाले रामप्रसाद पुत्र बिंदादीन निवासी ऐहार के घर का नजारा ऐसा ही था घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और गोदरेज खुली पडी थी पीड़ित ने बताया कि 5000 रुपये नगद सोने चाँदी के जेवरों में दो जोडी पायल, मांग बेंदी, अगूंठी , नथनी आदि सामान चोरी गया।दोनों पीड़ित ने कोतवाली पुलिस शिकायती पत्र दिया।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleकोतवाली पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय चोरों को चोरी के मोबाइल सहित किया गिरफ्तार
Next articleअज्ञात बाइक की टक्कर से युवक गम्भीर रूप से हुआ घायल