महराजगंज रायबरेली
ग्राम सभा क़ी बेशकीमती जमीन का फर्जी आवंटन दिखा अवैध निर्माण कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्रकरण में शिकायत होने पर तहसील प्रशासन द्वारा चल रहे निर्माण पर रोक लगा दी है।
बताते चले क़ी विकासखंड क्षेत्र क़े असनी गांव निवासी राम औतार पुत्र जगन्नाथ ने एसडीएम सविता यादव क़ो दिए गए शिकायती पत्र में बताया क़ी रकबा 839,877,896 क़े भू भागो पर शासकीय अभिलेखो में ऊसर अंकित रहा है। किन्तु असनी गांव क़े सड़क किनारे अवैध निर्माण करने वाले असनी गांव क़े ही लियाकत अली, आजाद अली, इशहाक अली पुत्रगण रमजान क़ी माँ साबिरा पत्नी रमजान द्वारा सन 1989 में कूट रचित दस्तावेजों क़े आधार पर फर्जी तरीक़े से इन भू भागो पर नाम अंकित करा लिया गया। जिनकी मृत्यु क़े बाद जमीन प्रतिपक्षियो क़े नाम आ गयी। मामले में शिकायत कर्ता द्वारा 89-90 क़ी आवंटन पत्रावली एवं गांव सभा क़ी पात्रता सूची प्रस्तुत क़ी गयी जिनमे शिकायत कर्ता रामऔतार ने बताया क़ी दिए गए साक्ष्य में अतिक्रमणकारियों क़ी माँ का नाम उस समय क़ी आवंटन सूची एवं पात्रता सूची में कही भी अंकित नही है। फर्जी तरीक़े से भू-लेखो में नाम दर्ज करा बेशकीमती गांव सभा क़ी जमीन क़ो हड़पा जा रहा। प्रकरण ने उपजिलाधिकारी सविता यादव द्वारा गांव क़े सड़क किनारे हो रहे अवैध निर्माण क़ो रुकवा दिया गया है। उपजिलाधिकारी ने बताया क़ी पत्रावलियों क़ी जांच में गलत पाए जाने पर दोषियों पर कठोर कार्यवाही क़ी जाएगी।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट