बैंक ऑफ बड़ौदा ने किया नई बचत योजनाओं का शुभारंभ

97

रायबरेली। सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने बचत खाता संबंधी दो नए उत्पादों क्रमशः बड़ौदा महिला शक्ति बचत खाता एवं बड़ौदा सिनियर सिटीजन प्रीविलेज बचत खाता की शुरूआत बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीएस जयकुमार एवं कार्यपालक निदेशक शांतिलाल जैन द्वारा बैंक के कार्पोरेट कार्यालय में की। इस अवसर पर बैंक ने बड़ौदा समृद्धि जमा योजना का भी शुभारंभ किया। इस उत्पाद के अंतर्गत जमा राशियों पर ब्याज दर 7.15 % है एवं जमा राशियां 444 दिनों के लिए ही स्वीकार्य हैं। इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 0.5% अतिरिक्त ब्याज दर उपलब्ध है। प्रारम्भ में महाप्रबंधक (देयताएं, जमा संग्रहण एवं राजभाषा) डाक्टर जवाहर कर्नावट ने दोनों नए उत्पादों की विशेषताओं की जानकारी दी. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक शांतिलाल जैन ने कहा कि महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु विशेष रूप से तैयार किए गए इन दोनों प्रोडक्ट में अनेक प्रकार की विशेष सुविधाओं का समावेश किया गया है, जिसमें लाॅकर किराये में छूट, प्रोसेसिंग प्रभार में रियायत व वीजा प्लेटिनम डेबिट कार्ड आदि प्रमुख हैं। इस अवसर पर बैंक के अनेक वरिष्ठ कार्यपालक भी उपस्थित रहे।

Previous articleस्थानीय उम्मीदवार लड़ाए कांग्रेस, मैं करूंगा मदद: दिनेश प्रताप सिंह
Next articleपाँच दिवसीय ग्रेडेड लर्निग प्रशिक्षण का समापन