बैसवारा चेतना संघ ने धूमधाम से मनाया पराक्रम दिवस आजादी मिलती नहीं है ली जाती है – श्लोक कुमार

29

सुभाष चंद्र बोस जयंती पर सम्मानित हुई कई प्रतिभाएं,पुलिस अधीक्षक रहे मुख्य अतिथिलालगंज-रायबरेली- लालगंज क्षेत्र के नगर में स्थित बैसवारा इंटर कालेज मे प्रति वर्ष की तरह मनाई गई सुभाष जयंती के उपलक्ष्य मे पराक्रम दिवस | कोरोना महामारी की सभी सावधानियों का पालन करते हुए आयोजित की गई नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती जिसको भारत सरकार ने पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का एलान किया है। लालगंज नगर में स्थित उपेंद्र सदन से नगर पंचायत अध्यक्ष राम बाबू गुप्ता ने झंडी दिखा कर चंद्रशेखर आजाद सहित सभी महापुरुष की रैली का शुभारम्भ कर सभी चार पहिया वाहनों के साथ सुसज्जित रथ लेकर निकले लोगों ने नई पीढ़ी में राष्ट्र भक्ति का संचार किया।ततपश्चात बैसवारा इंटर कालेज की गोविंद हाल में आयोजित सभा में विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।जिसमें प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुभाष स्मृति सम्मान , विवेकानंद स्मृति सम्मान व रानी लक्ष्मी बाई स्मृति सम्मान क्षेत्र के लोगों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया जिसमें कि सुभाष स्मृति सम्मान देवराज सिंह सेवानिवृत्ति सूबेदार मेजर ,, विवेकानंद स्मृति सम्मान आशीष कुमार मौर्य प्रमुख उद्योगपति लालगंज व रानी लक्ष्मीबाई स्मृति सम्मान डॉ शिखा सिंह सामाजिक कार्यकर्ता सरेनी के रूप में सम्मान दिया गया और आशा की गई कि इसी तरह बैसवारा की धरती को देश से लेकर विश्व स्तर तक लोगों का सहयोग कर इस बैसवारा पवित्र नगरी का नाम ऊंचा करें | वही मुख्य अतिथि के रूप में रायबरेली से पहुंचे पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने अतिथि के रूप में पहुंचकर उनका बैसवारा चेतना संघ ने माल्यार्पण, अंगवस्त्र व सप्रेम चिन्ह देकर स्वागत किया वहीं संचालक में पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्लोक कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की देन से सुभाष चंद्र बोस जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और हर व्यक्ति को सुभाष चंद्र बोस के प्रेरणा स्रोत से चलना चाहिए ना कि एक कार्यक्रम की औपचारिकता दिखाकर वही श्लोक कुमार ने कहा कि जैसे चंद्रशेखर आजाद ने कर दिखाया है कि आजादी मिलती नहीं है स्वयं ली जाती है और हम सब यह सोच लेते हैं कि उस जगह और जड़े को मजबूत करना है तो यह कोई नहीं रोक सकता यह सपना नेता जी ने पूरा किया वही लक्ष्य पाने को लेकर आगे बढ़ते जायेगा | वहीं पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि हर मनुष्य के अंदर कुछ ना कुछ अच्छाई जरूर होती हैं और छात्रों की ओर इशारा करते हुए कहा कि हर व्यक्ति उच्च पद पर बैठकर ही देश की सेवा नही करता है जो जहां पर रहता है वह देश की ताकत बनकर रहता है और जहां भी रहे अकेले नेताजी से सीखे और अकेले ही एक स्तंभ बनकर डटे रहें निश्चय ही सफलता की ओर जाएंगे | वही कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक स्वामी भास्कर स्वरूप जी महाराज, मुख्य समागत पुलिस अधीक्षक रायबरेली , विशिष्ट अतिथि रवि कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी लालगंज व लाल देवेंद्र बहादुर सिंह प्रबंधक बैसवारा एजुकेशन ट्रस्ट को बैसवारा चेतना संघ ने माल्यार्पण व सप्रेम चिन्ह देकर सम्मानित किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में संचालक सुरेश सिंह आचार्य जी की भूमिका में कार्यक्रम को पूरा किया गया |
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अरुण कुमार सिंह,राजेश फौजी,आशीष प्रताप सिंह,विश्वास सिंह,अनन्त विजय सिंह,किसान नेता रमेश सिंह,दीप प्रकाश शुक्ल उपस्थित रहे।सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleकिसान रैली मे जा रहे नेताओं को पुलिस ने लिया अस्थाई हिरासत
Next articleकोटा चयन प्रक्रिया से नाराज महिलाओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन