रायबरेली। ब्लॉक संसाधन केंद्र अमावां में एनआईओएस द्वारा चलाये गए ब्रिजकोर्स कार्यक्रम के अंकपत्रो एवं प्रमाण पत्रों का वितरण समारोह आदरणीय खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र कनौजिया द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वन्दना के साथ किया गया।
तत्पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में समस्त प्रशिक्षुओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।
इस अवसर पर प्रशिक्षक व सुपरवाइजर विनोद कुमार यादव ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुये कहा कि एनसीटीई से मान्यता लेकर एनआईओएस ने ब्रिज कोर्स का संचालन बीआरसी अमावां पर किया और इस सेन्टर के प्रशिक्षुओं ने जनपद और मंडल मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।
एनआईओएस ब्रिज कोर्स की परीक्षा मे शामिल कुल 76 प्रशिक्षुओ मे सभी ने सफलता पूर्वक स्टडी सेन्टर बीआरसी अमावां से अपना प्रशिक्षण पूर्ण किया और प्रथम श्रेणी मे शतप्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुये ।
प्रशिक्षक विनोद कुमार एवं शिव प्रसाद द्वारा भी प्रशिक्षुओं को सफलता अर्जित करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी गयी।
मंच संचालन प्रशिक्षु शिक्षक गिरिजा शंकर शुक्ला द्वारा किया गया। सभी प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षक विनोद कुमार यादव एवं शिव प्रसाद जी के साथ प्रशिक्षण समय मे दिये निर्देशो और प्रशिक्षण की गुणवत्ता की जमकर सराहना की और उनके द्वारा दिये गये सहयोग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर अंकुर चौधरी, प्रभु नारायण राय , अरविन्द कुमार , अरुण कुमार , सौरभ, भावना, प्रियंका , रंजना, पूनम श्रीवास्तव सहित अन्य प्रशिक्षु शिक्षक उपस्थित रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट