रायबरेली (लालगंज)।-क्षेत्र के ब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल बाल्हेमऊ ऐहार में दीपावली के प्रकाश पर्व पर छात्र-छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बनाई , जिसे देख कर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने बच्चों को उपहार देकर उनका गौरव बढ़ाया। इस दौरान प्रधानाध्यापिका ने कहा कि बदलते जमाने के साथ-साथ हमारी परंपराएं भी बदलती जा रही हैं। पहले प्रकाश पर्व पर मिट्टी की दिवालिया घर के चारों ओर रखी जाती थी लेकिन अब चाइनीज लाइटों ने गरीबों का रोजगार छीन लिया है।फैशन के इस दौर पर लोग अपनी परंपराएं भूल रहे हैं।
इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक स्वदेश यादव ने बच्चों का उत्साहवर्धन के साथ साथ त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए प्रदूषण मुक्त बनाने की अपील की वहीं विद्यालय के मुख्य अतिथि मुकेश सिंह ने बच्चों को इस प्रकाश पर्व पर पटाखों से दूर रहने की सलाह दी। श्री सिंह ने धनतेरस के अवसर पर विद्यालय परिवार को पांच बर्तन का सेट 20 ग्राम का चांदी का सिक्का ₹151 भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दी।
सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट