ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने नए साल पर किया क्षेत्र पंचायत सदस्यों ,बुजुर्गों, महिलाओं ,युवाओं का किया सम्मान

190

नववर्ष के पावन पर्व पर मांधाता प्रमुख इसरार अहमद के घर पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों का हुआ अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान

प्रतापगढ़
विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख गांव में लगातार क्षेत्र भ्रमण करके अपने पक्ष में समर्थन मांग रहे हैं अशफाक अहमद लगातार उपेक्षा की हुई शिकार जनता जनार्दन के बीच पहुंचकर उनका दुख दर्द साझा कर रहे हैं युवा प्रत्याशी अशफाक अहमद हर जाति धर्म के लोगों का मिल रहा है

अपार समर्थन विश्वनाथ गंज क्षेत्र की जनता जनार्दन के लिए अंतिम सांस तक करूंगा संघर्ष
गरीबी को हमने बहुत नजदीक से देखा है विश्वनाथगंज की जनता मुझे नेता न समझे मुझे समझे अपना बेटा परिवार जनता जनार्दन के लिए रहूंगा 24 घंटे उपलब्ध।


अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleलोकापुर मे अशफाक अहमद का हुआ जनसंपर्क
Next articleभाजपा पूरे देश में आपस में लोगों को लड़ाकर जहर घोलने का काम कर रही है-राम लाल अकेला