भारतीय जन औषधि केंद्र का विधायक ने किया शुभारंभ

340

बछरावां (रायबरेली)। प्रधानमंत्री द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सस्ती दर में दवाओं के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की स्थापना के लिए दिशा निर्देश जारी किए थे। इसी क्रम में बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सस्ती दर पर दवाओं का मेडिकल स्टोर का रूप देकर भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया है। जिसका शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम नरेश रावत द्वारा फीता काटकर किया गया। श्री रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गरीबों के लिए सस्ती दरों पर आम जनमानस के लिए दवाएं उपलब्ध हो रही हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने हर गरीब को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकारी अस्पतालों में प्रधानमंत्री भारतीय औषधि केंद्र खोलकर लाभ पहुंचाने का काम शुरू किया है। जिससे हर गरीब को इलाज के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा और सस्ते दामों पर बेहतर दवाएं सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध मिलेंगी। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर जैसल, विधायक प्रतिनिधि किशन कुमार, विद्यासागर अवस्थी, शरद सिंह, वीरेंद्र गौतम, हरि कृष्ण पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Previous articleएलएमए की टीम ने ली केएमसी क्रान्ति की जानकारी
Next articleसमाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता : अकेला