भारतीय डाक जीवन बीमा व इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कैम्प का हुआ आयोजन

70

रायबरेली-भारतीय डाक विभाग की तरफ से अधीक्षक डाक घर रायबरेली में भारतीय डाक जीवन बीमा व इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कैम्प आयोजन का किया गया।जिसमें इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बारे जानकारी देते डाक अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना ने बताया कि ये केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना हैं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोगों के लिए यह सुविधा विशेष रूप से लागू की गई। जिससे लोगों को भुगतान के लिए बैंकों में कतारों में न खड़ा होना पड़े।इसलिए यह सुविधा प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई एंव ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा की सुविधा लागू की गई ।जिसमें अधिक बोनस मिलता हैं ये दो तरह के लोगों के लिए है एक जो सरकारी विभागों में काम करते हैं उनका पी एल आई होता हैं और जो किसान मजदूर व्यापारी व अन्य लोंगो के लिए आर पी एल आई होता हैं।इंडिया के किसी भी डाक घर में प्रीमियम जमा कर सकते हैं। उपडाक घर व सभी शाखा डाकघरों को निर्देशित किया हैं कि ग्रामीण अँचलों में अधिक से अधिक लोगों को आई पी पी बी व भारतीय डाक जीवन बीमा से जोड़ कर लाभ दिलाया जाए। वही सहायक डाक निरीक्षक पूर्वी अभिषेक सोनी ने बताया कि इंडिया पोस्ट भुगतान बैंक ग्रमीणों के लिए बहुत लाभकारी हैं किसी भी बैंक का खाता धारक हो अगर उसका डाक घर मे आई पी पी बैंक का खाता खुला हैं तो उसे बैंक जाने की जरूरत नही हैं वो अपने नजदीकी डाक घर से भुगतान ले सकता हैं और ट्रांसफर कर सकता हैं व खाते से सम्बंधित अन्य जानकारियां दी गई । इस अवसर पर सहायक अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद , सहायक मैनेजर आई पी पी बी शांशक अवस्थी मेल ओवर्सियर सलोन राकेश कुमार, अविरल श्रीवास्तव आदि कर्मचारी व लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजब अमेठी सांसद ने बाढ़ पीड़ितो को राहत सामग्री व आर्थिक मदद भेजी, सलोन विधायक ने किया वितरण की राहत सामग्री
Next articleपूर्व विधायक रामलाल अकेला के नेतृत्व मे किसानो, नौजवानो एव व्यापारियो की मूलभूत समस्याओ को लेकर तहसील परिसर मे विशाल धरना प्रदर्शन किया गया