लालगंज (रायबरेली)। लालगंज कस्बे में भारतीय सेना द्वारा मुहंतोड़ जवाब दिए जाने पर बजे ढोल नगाड़े जमकर कि आतिशबाजी बाटी मिठाई 14 फरवरी को हुए सीआरपीएफ के जवानों पर आत्मघाती हमले में शहीद सैनिकों के बदले की आग में भारत जल रहा था और आज जो वायु सेना ने पाकिस्तान की बॉर्डर पर आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया उससे पाकिस्तान सहम सा गया है,और इसी की खुशी में लालगंज के गुरबख्शगंज चौराहे में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और सैकड़ों आम जनमानस व पत्रकार बंधुओं ने जश्न मनाते हुए पटाखे फोड़े, भांगड़ा बजाया और भांगड़ा की धुन पर नृत्य करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया और भारतीय सैनिकों को धन्यवाद दिया और कहा कि भारतीय सेना को कोटि कोटि धन्यावाद और साथ ही साथ कहा कि भारतीय सेना ने जो पराक्रम का परिचय दिया है वह हमारे लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है, हमारे पडोसी मुल्क पाकिस्तान की ओछी व कायराना हरकत का जवाब हमारे जवानों ने तेरह दिन में जिस तरह दिया है वह पाकिस्तान के मुंह पर तमाचा है। भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाना हमारा परम कर्तव्य है और राजनीतिक कटाक्ष न करते हुए हम सब को एक साथ अपने देश के साथ खड़ा होना चाहिए।सैनिकों का मनोबल इसी तरह बना रहे और हमारी जरूरत कहीं पर भी हो तो हम पीछे नहीं हटेंगे। इस जश्न में सुशील शुक्ला,व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा, रोहित सोनी,आशीष बाजपेई, शीलू त्रिवेदी रमाशंकर बाजपेई, चंद्रशेखर शरण सिंह संदीप कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
अनुज मौर्य /सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट