इस मंदिर के गुंबद में लगा त्रिशूल बदलता हैं दिशा बाबा भोलेनाथ का बड़ा चमत्कार

283

महाशिवरात्रि के पर्व पर दुल्हन की तरह सजाया गया-बाबा बाल्हेश्वर मंदिर ऐहार

रायबरेली -जनपद के लालगंज क्षेत्र बाबा बालेश्वर मंदिर ऐहार को दुल्हन की तरह सजाया गया बाबा के दर्शन और जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का लगा ताता महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जिलेभर में स्थित शिवालय सज गए हैं। मंदिरों के पुजारियों व मंदिर कमेटी ने महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी कर। लालगंज क्षेत्र स्थिति बाबा बालेश्वर महादेव मंदिर, ऐहार गांव स्थित रायबरेली लालगंज मार्ग पर बना शिव मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

आपको बता दें कि,ऐहार स्थित प्राचीन बालेश्वर महादेव मंदिर, स्थित मंदिर में आसपास क्षेत्रों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए मंदिर कमेटी और मंदिर पूजारी पंडित झिलमिल जी महराज ने बताया कि, मंदिर में कई धार्मिक कार्यक्रम किए जाते हैं शाम को शिव की आरती के साथ ही प्रसाद वितरित किया जाता है। जिसके चलते पूरे दिन मंदिर परिसरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।
     इसके अलावा रायबरेली जनपद के अन्य क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। लालगंज कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार सिंह के निर्देशन पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शिवरात्रि के महापर्व पर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहेगा जगह-जगह मंदिर परिसरों में या मंदिर के सामने संगीनों से लैस पुलिसकर्मी मुस्तैद नजर आए।शुक्रवार को बुधादित्य और सर्प योग भी रहेगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन महादेव की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। इस दिन व्रत रखने का भी बहुत अधिक महत्व है। इस बार महाशिवरात्रि पर महादेव की आरती की जाएगी, साथ ही प्रसाद का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleजिलाधिकारी ने जब कहा चेक कर लिया ये
Next articleवाह इस अस्पताल में दलालों को हैं काम करने की भारी छूट,तस्वीरों मे कैद हुआ दलाल