मनाया गया एसजेएस का वार्षिकोत्सव

126
Raebareli News : मनाया गया एसजेएस का वार्षिकोत्सव

महराजगंज (रायबरेली)। स्थानीय एसजेएस पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि साइंटिस्ट डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, विद्यालय प्रबंध निदेशक आरबी सिंह व अध्यक्ष आरपी सिंह द्वारा श्रीगणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। संस्था के संस्थापकों के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को गति प्रदान की गई। प्रधानाचार्य रश्मि मिश्रा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना, परिवार का महत्व, शिक्षा का महत्व व भारतीय सैनिक के अदम्य साहस को सलामी देते हुए विभिन्न सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें उपस्थित मुख्य अतिथि गण व अभिभावक गण के होठों पर मुस्कान व आंखों को नमी से भर दिया तथा खट्टे मीठे एहसास की अनुभूति हुई। इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव साइंटिस्ट जिन्हें ‘साइनटून्स’ भी कहा जाता है ने बच्चों की मेहनत की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा विद्यालय के प्रबंध निदेशक रमेश बहादुर सिंह के द्वारा बच्चों से जुड़ी भविष्य की योजनाओं के विषय में बताते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा बच्चों के चौमुखी विकास के लिए सदैव विभिन्न प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिससे उनकी छिपी प्रतिभा को उभारा जा सके। एक सफल जीवन प्रदान किया जा सके। प्रबंधक अग्रज सिंह व सह प्रबंधिका डॉक्टर अनुश्री सिंह ने कहा कि गया कि विद्यालय सदैव विकास के पथ पर अग्रसर है और भविष्य में भी रहेगा। बच्चों को बताया कि विद्यालय माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए तैयार हो चुका है।

Previous articleनगर पंचायत ने पहला स्थान लाकर बनाया कीर्तिमान
Next articleसात से 14 जनवरी तक मनाया जाएगा शहीद दिवस