महाराजगंज (रायबरेली)। न्यू स्टैंडर्ड कालेज आफ हायर एजुकेशन सलेथु महाराजगंज मैं शनिवार को ‘राष्ट्रीय सर्जिकल स्ट्राइक डे’ मनाया गया। इस मौके पर मुख्यवक्ता डाॅ. आरएन बैजल रिटायर विभागाध्यक्ष सैन्य अध्ययन विभाग, विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ. मधुसुदन मिश्र पूर्व विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग फीरोज गांधी कालेज रहे तथा राजीव सिंह ने अध्यक्षता की। महाविद्यालय के प्रबंधक शशिकांत शर्मा का स्वागत डा. एसके पांडेय एवं छात्राओं द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता आरएन बैजल ने सर्जिकल स्ट्राइक की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक देश को सुरक्षित करने का आसान तरीका है। यह भारतीय सेना का गोपनीय अंग होता है। डाॅ. मधुसूदन मिश्रा ने भारतीय संविधान की विशेषताओं पर अपना अभिमत स्पष्ट करते हुए कहा कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान जिस में धर्मनिरपेक्षता, एकता एवं अखंडता, संप्रभुता एवं अनेकता में एकता संजोए हुए हैं। प्रबंधक शशीकांत शर्मा ने कहा कि वास्तव में हम सभी को पूरी ईमानदारी व कर्म निष्ठता के साथ अपने-अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह करना चाहिए। इस मौके पर डाॅ. रश्मि श्रीवास्तव, कपिल पांडे, अरविंद सिंह, प्रेम शंकर, सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं भारी संख्या में मौजूद रहे।