महराजगंज कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई

30

महराजगंज रायबरेली।होली के त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाने के लिए महराजगंज कोतवाली परिसर में कोतवाल अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इससे लोगों को सीख लेनी चहिए। रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो।जिन गांवों में होलिका दहन का स्थान चिह्नित है।वहां लोग उसी स्थान पर होलिका दहन करें कहीं भी बवाल न हो इसके लिए पुलिस नजर रख रही।बैठक में सभी धर्म और समुदाय के लोगों से प्रभारी निरीक्षक ने आपस में शांति और सौहार्द से होली मनाने की अपील की।इस अवसर पर एस आई जमुना प्रसाद त्रिपाठी, श्यामचंद्र यादव, विकास चौधरी, मनोज कुमार, थुलवांसा चौकी प्रभारी विजय प्रताप सिंह, प्रधान राजू, अखिलेश सिंह,सलीम, राम कृष्ण, संत कुमार चौधरी, केदार मौर्या,डब्बू सिंह,शिवबालक अजीत सिंह, डीबी सिंह सहित क्षेत्र के अन्य ग्राम प्रधान व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleसंदिग्ध परिस्थितियों में बिस्तर में लगी आग ,इलाज के दौरान व्रद्ध की मौत
Next articleकिसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए लाईव प्रसारण चला