महराजगंज सीएचसी में जहर उगल रहा वाटर कूलर,आम नागरिक से कर्मचारी को पीना पड़ रहा ये जहर वाला पानी

25

महराजगंज रायबरेली
कोरोना काल में जान जोखिम में डाल सेवा करने वाले चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों, मरीजो एवं तीमारदारों क़ो उच्चाधिकारियों क़ी हीलाहवाली के चलते सीएचसी शुद्द पेयजल नसीब नही हो रहा। जिसके चलतें लोगो क़ो भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा।
बताते चले क़ी एक लाख से अधिक क़ी आबादी पर स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महराजगंज में पेयजल क़ी भारी अव्यवस्था दिखाई पड़ रही। वही मौजूदा समय में कोरोना वैक्सीन लगाने क़ो भारी तादात में लोगो क़ी आमद भी हो रही किन्तु लाखो का बजट होने के बावजूद शुद्द पेयजल क़ी उपलब्धता परिसर में देखने क़ो नही मिल रही। जिससें लोगो सहित स्वास्थ्य कर्मियों में व्यवस्था के प्रति आक्रोश पनपता दिखाई पड़ रहा।
मालूम हो क़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नगर पंचायत से लगा सोलर आरओ प्लांट स्थापित होने के समय से ही सफेद हाथी बना खड़ा हैं वही चिकित्सक़ो व कर्मियों के लिए पंजीकरण कक्ष में लगा आरओ पिछले दो वर्ष से खराब पड़ा हैं। परिसर में लगा सरकारी हैंडपंप पुराना होने के चलते जंग लगा दूषित पानी दे रहा। एक स्वास्थ्य कर्मी ने बताया क़ी पिछले दो वर्षो से यही हैंडपंप का पानी पीने क़ो चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मजबूर हैं। इस दूषित पानी का प्रयोग करना प्रसूता एवं आने वालो मरीजो क़ी मजबूरी हैं। इस सरकारी अस्पताल में वर्तमान समय में तीन सौ के करीब लोगो क़ी अतिरिक्त आमद टीकाकरण के लिए रहती हैं बावजूद इसके शासन द्वारा लाखो का बजट भेजने के बावजूद सीएचसी अधीक्षक द्वारा आरओ पानी क़ी सुविधा क़ो लेकर गंभीरता नही दिखाई जा रही। जिससें सरकारी अस्पताल पानी क़ी उपलब्धता ना होने के चलते बेहाल नजर आ रहा। मामले में सीएचसी अधीक्षक डा.राधाकृष्णा ने बताया क़ी खराब पड़े आरओ मशीन क़ी मरम्मत कराई जाएगी किन्तु सवाल तो यह हैं क़ी पूरी गर्मी भर खराब रहे इस आरओ क़ी मरम्मत का ख्याल अधीक्षक क़ी जेहन में क्यूं नही आया।

Previous articleतो आखिर अब कैसे अपने फसलो की सुरक्षा कर पाएगा किसान,खेतो को लेकर आ गया ये नियम
Next articleकोरोना काल मे मीडिया का बेहद सराहनीय कार्य रहा :मनोज शर्मा