मांधाता क्षेत्र में फैला चोरों का गिरोह

46

प्रतापगढ़। मांधाता कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों चोरों का गिरोह के साथ-साथ धोखा देने वालों का गिरोह सक्रिय हो गया है कल दिन में लगभग 12:01 के बीच में साईं कुटी अमैया मऊ के पास दोनों युवक मोटरसाइकिल से पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारी बताएं और यह धोखा दिया कि यहां पर बिजली लगना है हम लोग उसी की फोटो खींचने आए हैं सर्वे भी करेंगे वहां मौजूद तीन युवकों का मल्टीमीडिया मोबाइल लिए वहां फोटो खींचे और सरोज बस्ती में गए फोटो खींचे तीनों युवकों में से एक युवक को सरोज बस्ती में ले गए अभी फोटो खींचकर मोबाइल दे देंगे इसके बाद उस युवक को थप्पड़ मार कर दोनों युवक मोटरसाइकिल से तीनों मोबाइल लेकर फरार हो गए वही
आज बीती रात बांसू पुर गांव निवासी रईसुल जमा की 10 चक्का ट्रक को शातिर चोरों अपराधियों ने निशाना बनाया धुलाई सेंटर के सामने खड़ी ट्रक को पार कर दिया वाहन स्वामी को सुबह इसकी भनक लगी तब इसकी लिखित शिकायत कोतवाली मांधाता में दिया
वैसे वर्तमान समय में कोतवाली मांधाता के अंतर्गत अपराधियों का बोलबाला है लोगों के साथ घटनाएं घटती हैं
परेशान व्यक्ति पुलिस के पास सहयोग के लिए जाता है उसको कितना न्याय मिलता है या तो जनता जाने या तो पुलिस विभाग जाने
वैसे वर्तमान समय में क्षेत्र में यह सब घटनाएं आम बात हो गई है ट्रक चोरी की घटना कोतवाली मांधाता से मात्र ढाई सौ मीटर या 300 मीटर की है ऐसी स्थिति में पुलिस रात्रि में गश्त करती है लेकिन अपराधियों के लिए इसका कोई मायने ने अपराधी अपना काम करता है पुलिस अपना काम करती है अब देखना यह है कि चोरी गई ट्रक पुलिस बरामद कर पाती है यह मामला टाय टाय फिश हो जाता है

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleथाना दिवस में कुछ को राहत तो कई लौटे निराश
Next articleअपराधियों का गढ़ बना सलोन ,लाखो रुपये की चोरी कर फिर चुनौती दे गए बदमाश